बीएसपी ने प्रथम तिमाही और जून माह में रेल उत्पादन में बनाया नया रिकॉर्ड

भिलाई, भिलाई स्टील प्लांट की यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) ने जून, 2021 के महीने में फिनिष्ड रेल, प्राइम रेल और लांग रेल का अपना सर्वश्रेष्ठ जून उत्पादन दर्ज किया है। मिल ने अप्रैल से जून 2021 की अवधि में प्राइम रेल और लांग रेल एवं फिनिष्ड रेल के उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ पहली तिमाही (क्यू1) उत्पादन का नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। गौरतलब है कि भिलाई स्टील प्लांट ने भारतीय रेलवे की नए ग्रेड और प्रोफाइल की मांग को पूरा करने के लिए अपने पूरे रेल उत्पादन को यूनिवर्सल रेल मिल और रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल दोनों से यूटीएस 90 ग्रेड के स्थान पर आर 260 ग्रेड रेल एवं नई 60ई1 प्रोफाइल का उत्पादन किया जा रहा है।
यूआरएम ने अपना सर्वश्रेष्ठ जून का कीर्तिमान बनाते हुए फिनिश्ड रेल उत्पादन 58,155 टन दर्ज किया, जो कि जून, 2020 में किये गये 54,767 टन के उत्पादन से अधिक है। मिल ने प्रथम तिमाही में 1,55,975 टन उत्पादन करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड दर्ज किया।
यूआरएम ने अपना सर्वश्रेष्ठ जून माह का प्राइम रेल उत्पादन करते हुए 52,845 टन का नया कीर्तिमान दर्ज किया, जोकि जून, 2020 में किये गये 48,883 टन रेल से कहीं अधिक है। यूआरएम ने प्रथम तिमाही में 1,37,252 टन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्राइम रेल उत्पादन करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *