अहमदाबाद, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में राज्य में उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12वीं) की कक्षाएं, उच्च शिक्षा के कॉलेज और संस्थानों तथा टेक्निकल संस्थानों को गुरुवार 15 जुलाई,1 से 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू करने का निर्णय किया गया है। कोर कमेटी की बैठक में यह भी निर्धारित किया गया है कि अभिभावकों की सहमति प्राप्त कर शुरू किए जा सकेंगे। इतना ही नहीं, विद्यार्थियों की उपस्थिति भी स्वैच्छिक होगी। बैठक में शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा, मुख्य सचिव अनिल मुकीम, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज कुमार, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एस.जे. हैदर, मुख्यमंत्री के सचिव अश्विनी कुमार और शिक्षा सचिव विनोद राव उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राज्य में कक्षा 12वीं उच्चतर माध्यमिक के 8333 स्कूलों में 6 लाख 82 हजार विद्यार्थी, सरकारी, अनुदानित, स्ववित्त पोषित और यूनिवर्सिटियों के कुल 1609 उच्च शिक्षा संस्थानों में 8 लाख 85 हजार 206 विद्यार्थी तथा इंजीनियरिंग, फार्मेसी और पॉलिटेक्निक कॉलेज समेत कुल 489 टेक्निकल शिक्षा संस्थानों में 2 लाख 78 हजार 845 विद्यार्थी हैं।