भोपाल, राजधानी भोपाल के बस यात्रियों को अब यात्रा के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है। शहर में चलने वाली सिटी बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर संबंधित कंपनी ने परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव के मुताबिक, कंपनी ने 20 फीसदी किराया बढ़ाने की मांग की है। कंपनी ने किराया बढ़ाने के पीछे की वजह डीजल का बढ़ता किराया बताया है।
शहर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामों का असर अब सिटी बस सेवा पर पड़ रहा है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) ने लो-फ्लोर, मिडी बसों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेजा है। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जिस पर विचार किया जा रहा है। तत्काल में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। इस प्रस्ताव पर मंथन करने के बाद ही विभाग कोई निर्णय लेगा।
20 फीसदी किराया बढ़ाने की मांग
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने लो फ्लोर और मिडी बसों का किराया 20 फीसदी तक बढ़ाए जाने की मांग परिवहन विभाग से की है। यदि किराया बढ़ता है तो एमपी नगर से चिरायु अस्पताल तिराहे तक यात्री से 20 रुपए की जगह 25 रुपए लिए जाएंगे। कंपनी का यह भी कहना है कि किराया नहीं बढ़ाए जाने से नुकसान होगा और परिवहन में दिक्कत भी हो सकती है।
कमलनाथ ने सरकार को घेरा
किराया बढ़ाए जाने की संभावना के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा- शिवराज जी, आपकी सरकार भोपाल में सिटी बसों का किराया 20 प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी कर रही है। डीजल, पेट्रोल, गैस, खाद्य तेल, बिजली और दूध की कीमतें आप पहले ही बढ़ा चुके हैं। यह लूट बंद करिए, नहीं तो जनता के पास सड़कों पर उतरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा।
भोपाल में सिटी बसों का किराया बीस फीसदी तक बढ़ाए जाने का प्रस्ताव
