उत्तरप्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव का नामांकन भरवाने आयी सपा की महिला का चीरहरण

लखनऊ, उत्तरप्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले में स्थानीय चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने पहुँची सपा की महिला प्रत्याशी के साथ मारपीट की गई और उसकी साड़ी को दो पुरुषों ने खींच लिया। जिस महिला पर हमला किया गया वह प्रखंड पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाली एक उम्मीदवार के साथ थी। मामला राजधानी लखनऊ से 130 किलोमीटर दूर का है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर हिंसा की खबरें मिली हैं। शनिवार को 825 ब्लॉक प्रमुखों या स्थानीय पंचायत नेताओं के लिए मतदान होगा। नामांकन दाखिल करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई थी लेकिन 14 क्षेत्रों से हिंसा की सूचना मिली। पुलिस ने कहा, ‘हमें समूहों में झड़प की खबरें मिलीं, दस्तावेज छीन लिए गए। जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
ज्ञात रहे कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले इन चुनावों में बहुत कुछ दांव पर लगा है। हाल ही में जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में बीजेपी ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। राज्य में नई सरकार के लिए वोट करने से पहले ब्लॉक प्रमुख चुनाव आखिरी ग्रामीण चुनाव होंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने 67 सीटें जीतीं, जहां 75 सीटें दांव पर थीं। समाजवादी पार्टी को महज पांच सीटें मिलीं। अन्य तीन सीटों पर राष्ट्रीय लोकदल, जनसत्ता दल और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की। मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था। 2016 में हुए चुनाव की बात करें तो उस साल समाजवादी पार्टी ने 75 में से 60 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *