इन्दौर, राजस्व सूचना निदेशालय (डीआरआई) ने इन्दौर में तस्करी कर लाया जा रहा 2.44 करोड़ रू. मूल्य का 5 कि.ग्रा. सोने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। स्विजरलैंड से तस्करी कर मुम्बई लाया गया करोड़ों रूपयों का सोना कार से भोपाल ले जाते समय डीआरआई की टीम ने इन्दौर में पकड़ा है। करीब 2.44 करोड़ मूल्य का 5 कि.ग्रा. सोना व मारुति अर्टिगा कार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पकड़ाए तस्करों की निशांदेही पर भोपाल और मुम्बई में अनुवर्ती कार्रवाई की जा रही है।
डीआरआई इन्दौर को विशेष खुफिया जानकारी मिली थी कि तीन व्यक्ति मुंबई से भोपाल के लिए भारी मात्रा में तस्करी का सोना ले जा रहे है और 4 जुलाई को मारुति अर्टिगा में इन्दौर के रास्ते यात्रा करेंगे। इसके बाद संदिग्ध वाहन के लिए निगरानी की गई थी और पहचान के बाद डीआरआई अधिकारियों द्वारा गुप्त रूप से 3 और 4 जुलाई की मध्यरात्रि में लंबी दूरी तक पीछा किया गया था। अंतत: डीआरआई इन्दौर जोनल यूनिट एवं भोपाल क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने संदिग्ध वाहन को इन्दौर-भोपाल बाईपास हाईवे पर मांगलिया के पास रोक लिया। गहन तलाशी और तलाशी लेने पर कार में विशेष रूप से निर्मित गुप्त गुहा से 5 किलोग्राम वजन वाली आठ सोने की छड़ें बरामद की गईं। वाहन में सवार तीनों लोगों ने मुंबई से तस्करी का सोना लाने का अपना जुर्म कबूल कर लिया। जानकारी के अनुसार सोना स्विजरलैंड से भारत लाया गया था। पकड़े गए लोगों ने कबूल किया कि मुंबई के आपूर्तिकर्ता को 2.2 करोड़ रू. नकद देकर यह सोना लिया था। तस्करी के सोने के आपूर्तिकर्ताओं को पकड़ने के लिए भोपाल और मुंबई में अनुवर्ती कार्रवाई चल रही है। तस्करी और परिवहन के लिए तस्करी के सोने और वाहन के उपयोग को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है और सभी तीन व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच जारी है।
उल्लेखनीय है कि इस कैलेंडर वर्ष 2021 के दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के डीआरआई अधिकारियों ने 36.98 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया है। सीमा शुल्क अधिनियम के तहत 17.94 करोड़ और सीमा शुल्क और एनडीपीएस अधिनियम के तहत अन्य वस्तुओं की जब्ती के अलावा 14 लोगों को गिरफ्तार किया।