मुंबई, बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने फैशन एंड स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह बोल्ड-फियरलेस, सुपर डीप नेकलाइन्स और रिलैक्स्ड आउटफिट्स को फुल कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं। हालांकि, कियारा का पूरा ध्यान अपने लुक्स को स्मार्ट और क्लासिक बनाने पर होता है, जिसमें वह एक जैसे कपड़े पहनने के बाद भी बोरिंग नहीं लगती हैं। यही एक कारण भी है कि जरूरत पड़ने पर यह हसीना बिंदास होकर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं। हाल ही में वह बी-टाउन के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की हाउस पार्टी में पहुंची थी, जहां कियारा का बोल्ड एंड स्वीट अंदाज देखने को मिला। पार्टी में कियारा मोनोक्रोमैटिक टू पीस सेट में नजर आईं।
खबर है कि मनीष मल्होत्रा की इन हाउस स्टार स्टड्स पार्टी में कियारा आडवाणी ने इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर निखिल थम्पी डिज़ाइन किया हुआ टेन ब्राउन सेमीकोलन’ सेपरेट्स सेट्स पहना था, जिसमें बस्टियर टॉप के साथ मैचिंग की स्कर्ट शामिल थी। यह एक तरह स्किनी फिट ऑउटफिट था, जो एक्ट्रेस के लुक में सेक्सीनेस ऐड करने के साथ ही स्टाइल कोशंट बढ़ाता भी दिख रहा था। सूत्रों के मुताबिक, कियारा के टॉप की यह एसिमिट्रिकल पैटर्न वाला क्रॉप टॉप था, जिसमें वन शोल्डर स्लीव्स के साथ प्लंजिंग नेकलाइन जोड़ी गई थी। टॉप में क्लीवेज पोर्शन को हाइलाइट करने के लिए कॉलर बोन पर चोकर पैटर्न बना था, जिसमें ऊम्फ फैक्टर ऐड करने लिए बीचों-बीच साइन पैटर्न में स्टड्स लगे थे। अपर में बैक साइड भी मैचिंग का डिज़ाइन ऐड किया था, जो न केवल एक्ट्रेस की पतली कमरिया को जमकर फ्लॉन्ट कर रहा था बल्कि एक्ट्रेस की बॉडीटाइप पर खिलकर भी आ रहा था।