बार्सिलोना,स्टार फुटबॉलर लियोनन मेसी आगे भी स्पेनिश क्लब बार्सिलोना से ही खेलेंगे या किसी अन्य क्लब में जाएंगे यह सवाल अब उठ रहा है। इसका कारण यह है कि मेसी का बार्सिलोना क्लब के साथ अनुबंध जून माह के अंत में ही समाप्त हो गया है। ऐसे में अब वह किसी भी क्लब में जा सकते हैं। अब देखना होगा कि मेसी बार्सिलोना में ही रहते हैं या कहीं और जाते हैं। वहीं बार्सिलोना क्लब को उम्मीद है कि मेसी उसी के साथ बने रहेंगे। मेसी लंबे समय से बार्सिलोना में रहे हैं पर इस समय उनके करार नहीं बढ़ाने का मतलब यह है कि वह कहीं और भी जा सकते हैं। मेसी ने पिछले साल भी बार्सिलोना क्लब को छोड़ने की बात कही थी पर तब क्लब ने इसे ठुकरा दिया था। मेसी ने स्थानांतरित अपील भी की थी पर बार्सिलोना ने इंकार करते हुए कहा था कि वह अनुबंध की शर्तों से बंधे हुए हैं। तब बार्सिलोना क्लब के अध्यक्ष जोआन लापोर्ता ने मेसी को वापस लाने की काफी कोशिश की थी हालांकि, मेसी और क्लब के बीच अभी भी कुछ मामले हल नहीं हुए हैं। मेसी अगर अब क्लब से जाते हैं तो यह टीम के लिए करारा झटका होगा। क्लब पहले ही आर्थिक संकटों में फंसा है। मेसी अभी कोपा अमेरिक टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और अभी तक किसी अन्य क्लब के साथ नहीं जुड़े हैं। मेसी का बार्सिलोना क्लब के साथ ड़ेढ़ दशक से अधिक का सफर रहा है। इस दौरान क्लब को 35 खिताब दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही है।