आमिर खान का अंततः वैवाहिक रिश्ता टूटा, किरण राव से हुआ तलाक

मुंबई, बॉलिवुड में मिस्टर परफैक्टनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान का वैवाहिक जीवन एक बार फिर हिचकोले खाने लगा और अंतत: आमिर ने पत्नी किरण राव से अलग होने का फैसला लिया है। आमिर खान और किरण राव ने अपने तलाक की खबर को शेयर करते हुए एक संयुक्त बयान जारी किया है। आमिर और किरण के तलाक की खबर प्रशंसकों के लिए बेहद शॉकिंग है। आमिर और किरण ने 15 साल पहले शादी की थी।
फिल्म आलोचक तरण आदर्श ने आमिर और किरण का जॉइंट स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस जॉइंट स्टेटमेंट में लिखा है, ’15 सालों के इस साथ में हमने पूरी जिंदगी के अनुभव साझा किए, खुश रहे, हंसे और हमारा रिश्ता केवल भरोसे, सम्मान और प्यार पर आगे बढ़ा। अब हम अपनी जिंदगियों का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। अब हम एक पति-पत्नी के तौर पर नहीं बल्कि को-पैरंट्स और एक दूसरे के परिवार के तौर पर रहेंगे। हमने कुछ समय पहले अलग होने की योजना बनाई थी और अब हमने अलग हो चुके हैं।’
आमिर और किरण ने अपने बेटे आजाद के बारे में कहा, ‘हम अपने बेटे आजाद के लिए एक समर्पित अभिभावक बने रहेंगे और उसको साथ में बड़ा करेंगे। इसके अलावा हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य प्रोजेक्ट्स में भी साथ काम करते रहेंगे। हमारे परिवारों और दोस्तों का समर्थन और हमारे रिश्ते को समझने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। इसके बिना हम यह इतना बड़ा फैसला नहीं ले पाते। हम अपने शुभचिंतकों के आशीर्वाद का कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी तरह आप भी इस तलाक को एक अंत नहीं बल्कि नए सफर की शुरूआत की तरह लेगें। शुक्रिया, किरण और आमिर।’ बता दें कि 56 साल के आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी की थी। आमिर ने इससे पहले साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी। आमिर और रीना के दो बच्चे जुनैद और आइरा खान हैं। आमिर और रीना का तलाक साल 2002 में हुआ था। आमिर खान अब अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे जिसके इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *