जबलपुर, हाईकोर्ट सहित प्रदेश के समस्त जिला व तहसील न्यायालयों के न्यायाधीशों की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। संज्ञान याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक तथा जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने सरकार को निर्देशित किया है कि न्यायाधीशों की सुरक्षा के लिए क्या कार्यवाही की है उसकी ताजा स्टेटस रिपोर्ट आगामी ३० जुलाई तक न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें।
उल्लेखनीय है कि वर्ष २०१६ में मंदसौर के एक न्यायाधीश के साथ अभद्रता की गई थी उनकी शिकायत पर हाईकोर्ट ने न्यायाधीशों की सुरक्षा के लिए संज्ञान लिया था। हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा था कि वह न्यायाधीशों की सुरक्षा के लिए न्यायालयों में पर्याप्त पुलिस बल, ऊंची दीवारें आदि के क्या इंतजाम किये हैं उसकी रिपोर्ट पेश करें किन्तु सरकार द्वारा मात्र स्टेटस रिपोर्ट ही दी जा रही थी जिस पर न्यायालय ने कहा कि सरकार ताजा स्टेटस रिपोर्ट पेश करे।