मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज ने चाचा को फंसाने खुद पर करवाई थी फायरिंग

लखनऊ,मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा पर गोली चलने के मामले का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। एसपी श्लोक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि तबरेज ने आपराधिक रिकॉर्ड वाले युवकों से खुद पर गोली चलवाई थी। जमीन के विवाद में चाचाओं को फंसाने के लिए तबरेज ने ही साजिश रची थी। पुलिस ने इस सिलसिले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तबरेज की तलाश में लखनऊ स्थित घर पर रात में छापा मारा गया था लेकिन वह फरार है। वहीं मुनव्वर की बेटी सुमैया ने पुलिस पर अभ्रदता करने का आरोप लगाया है। सुमैया ने कहा कि घर की बेटियों के साथ पुलिस धक्का मुक्की की। मोबाइल छीन लिए।
एसपी ने बताया कि तबरेज पर हमले की प्लानिंग होर्डिंग लगाने वाले हलीम घोसी और सुल्तान ने बनाई थी आपराधिक रिकॉर्ड वाले सत्येंद्र त्रिपाठी और शुभम सरकार ने तबरेज की कार पर गोली चलाई थी। इन चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चारों ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है उन्होंने बताया कि मुनव्वर राणा का बेटा तबरेज फरार है उसकी तलाश में रात में लखनऊ स्थित घर पर दबिश दी गई थी लेकिन वह हाथ नहीं लगा।
उधर, यूपी पुलिस ने राणा के घर की देर रात तलाशी ली है। इस घटना से नाराज परिवार वालों का कहना है कि पूछने पर पुलिस वालों ने कुछ भी नहीं बताया कि आखिर वे किस जुर्म में घर की तलाशी ले रहे हैं। मुनव्वर राणा की बेटी का कहना है कि प्रशासन बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मुनव्वर राणा की बेटी और कांग्रेस नेता फौजिया राणा ने कहा है कि उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है। साथ ही पुलिस द्वारा डराया भी जा रहा है। ऐसे में फौजिया राणा ने सभी से मदद की अपील की है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि मेरे बीमार पापा को भी परेशान किया गया। प्रशासन हमारे पापा औऱ हम लोगों से बदला ले रही है। पुलिस बिना सर्च वारंट के घर के अंदर तक पहुंच आई। पुलिस ने घर में बनी लाइब्रेरी की तलाशी ली और मेरे पिता मुनव्वर राणा को घर के बाहर बैठा दिया। दावा ये भी किया गया है कि पुलिस द्वारा फौजिया की 16 वर्षीय बेटी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।
इस घटना से नाराज मुनव्वर राणा ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने जबरदस्ती उनके घर में घुसकर तलाशी ली है। उसके पास सर्च वारंट भी नहीं था। राणा के मुताबिक, पुलिस ने मुझसे कहा कि आप हटिए आपसे कुछ भी लेना देना नहीं है। इस पर मैंने कहा कि मैं उसका पिता हूं। जब मैंने पुलिस से पूछा कि आपके पास कोई सर्च वारंट है, तो उन्होंने कुछ नहीं बोला और घर की तलाशी लेने लगे। यहां तक कि रास्ता भी रोक दिया। घर में न मीडिया को आने दिया और न वकीलों को। यह गुंडागर्दी नहीं है तो क्या है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई बिकरू कांड की याद दिलाता है। मुझे इन पुलिस में से कोई मार भी देता और न भी मारता तो मेरे हालात ऐसे हैं कि मैं मर जाता।
मालूम हो कि बीते 29 जून को मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग हुई थी। इस मामले में पुलिस की जांच चौंकाने वाले खुलासे की तरफ बढ़ती दिख रही है। शहर कोतवाली पुलिस ने मामले में मुनव्वर राणा के भाई और तबरेज के चाचा राफे राणा सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया था। जानकारी के अनुसार सपा नेता राफे राणा आजम खान के करीबी माने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *