निलंबित आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा को चार्जशीट, 15 दिन में मांगा जवाब

भोपाल, एक महिला के फ्लैट में पकड़े जाने के बाद पत्नी से मारपीट करने के मामले में निलंबित आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ सरकार ने फिर एक्शन लिया है। इस बार उन्हें डायरेक्टर लोक अभियोजन पदस्थ रहते नियम विरुद्ध कर्मचारियों का अटैचमेंट करने के मामले में शर्मा को चार्जशीट दी गई है। इस पर राज्य शासन ने 15 दिन में जवाब मांगा है। इससे पहले पत्नी से मारपीट करने के मामले शर्मा को चार्जशीट दी गई थी। जिसका जवाब देने के बजाय शर्मा ने कोर्ट में चुनौती दे दी थी।
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि स्पेशल डीजी रैंक के निलंबित आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा को चार्जशीट दी गई है। शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने डायरेक्टर जनरल अभियोजन रहते हुए नियमों के विपरीत जाकर करीब 250 अधिकारियों व कर्मचारियों का अटैचमेंट किया था। दरअसल, लोक अभियोजन में डायरेक्टर रहते हुए शर्मा ने नियमों के विपरीत जिला लोक अभियोजन अधिकारी, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी समेत विभाग के कुछ और अधिकारियों को एक जिले से दूसरे जिले में अटैच कर दिया था। जबकि नियमों में अटैचमेंट की कोई व्यवस्था ही नहीं है।
इसी बीच पिछले साल 28 सितंबर को शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे अपनी पत्नी से मारपीट करते नजर आ रहे थे। इसके आधार पर शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया था। शर्मा के स्थान पर स्पेशल डीजी विजय यादव को डायरेक्टर जनरल लोक अभियोजन बनाया था तब पूरे मामले का खुलासा हुआ था। यादव ने पूरी जानकारी राज्य शासन को देते ही सभी ढाई सौ अधिकारियों का अटैचमेंट समाप्त कर दिया था।
पत्नी से मारपीट मामले में जांच कमेटी बनी
सूत्रों ने बताया कि शर्मा के खिलाफ पत्नी से मारपीट मामले में विभागीय जांच भी शुरु हो गई है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने राज्य शासन से अनुमति मांगी थी। इस पर गृह विभाग ने आईजी महिला अपराध दीपिका सूरी को जांच अधिकारी बनाने की सिफारिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *