लंदन,भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल फिट नहीं होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में शायद ही खेल पायें। शुभमन की जगह इस सीरीज में युवा बल्लेबाज अभिमन्यु मिथुन को टीम में जगह मिल सकती है, वह अभी ‘स्टैंड बाई’ में रखे गये हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने कहा कि शुभमन के पूरी टेस्ट श्रृंखला से बाहर रहने की आशंका है हालांकि अभी सीरीज शुरु होने में एक माह है, इसलिए पक्के तौर पर कोई दावा नहीं किया जा सकता है। हमारी जानकारी के अनुसार उनकी चोट गंभीर है। माना जा रहा है कि गिल की पिंडली चोटिल है या उनकी हैमस्ट्रिंग में परेशानी है जिसे ठीक होने में एक माह से ज्यादा समय लग सकता है। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल टीम में दो अन्य सलामी बल्लेबाज है। अब देखना होगा कि शुभमन के बाहर होने पर मयंक ओर राहुल में से किसे पारी शुरु करने का अवसर मिलता है।