आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर नंबर एक पर पहुंचे विलियमसन, विराट चौथे स्थान पर बरकरार

 

दुबई, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक बार फिर नंबर एक पर पहुंच गये हैं। विलियमसन को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में बेहतर प्रदर्शन का इनाम मिला है। कीवी कप्तान ने फाइनल की पहली पारी में 49 और दूसरी पारी में नाबाद 52 रन बनाए जिससे उनकी टीम को जीत मिली। इस मैच के बाद विलियमसन के कुल 901 अंक हो गए हैं जबकि उन्होंने दूसरे नंबर पर खिसके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के 891 अंक हैं। अभी दो सप्ताह पहले ही स्मिथ विलियमसन को पछाड़कर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए थे पर विलियमसन ने अपनी बेहतर बल्लेबाजी से फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। विलियमसन पहली बार नवंबर 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के दौरान रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे।
वहीं डब्ल्यूटीसी मुकाबले में उपविजेता रही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली चौथे स्थान पर बने हुए हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सातवें स्थान पर हैं।
वहीं न्यूजीलैंड के ही रोस टेलर तीन स्थान के फायदे से 14 स्थान पर पहुंच गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पहली पारी में सर्वाधिक 52 रन बनाने के बाद 18 स्थान के फायदे से 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं युवा तेज गेंदबाज काइल जेमीसन मैच में 31 रन पर पांच और 30 रन पर दो विकेट लेने के बाद करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट मैच में 48 रन पर दो और 39 रन पर तीन विकेट लेने के बाद दो स्थान ऊपर आकर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं भारतीय टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 49 और 15 रन की पारियां खेलने के बाद दो स्थान के फायदे से बल्लेबाजी रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडरों की सूची में भारतीय टीम के रविंद्र जडेजा दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। ऑलराउंडरों में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर एक बार फिर शीर्ष पर आ गये हैं। टी20 रैंकिंग में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में 35 गेंद में 71 रन की पारी खेलने के बाद तीन स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर फाबियन एलेन 23 स्थान के फायद से 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक एक स्थान के फायदे से 22वें, रीजा हेंड्रिक्स तीन स्थान के फायदे से 24वें और तेंबा बावुमा 24 स्थान के फायदे से 64वें स्थान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *