नई दिल्ली, भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक ने आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। अदिति से पहले पुरुष वर्ग से अर्निबान लाहिड़ी ने क्वालीफाई किया था। इस प्रकार वह ओलंपिक में खेलने वाली दूसरी भारतीय गोल्फर हैं। अदिति दूसरी बार ओलंपिक खेलेंगी। इससे पहले उसने रियो ओलंपिक में भी भाग लिया था। अदिति ने विश्व रैंकिंग में 45वां स्थान हासिल करने के साथ ही ओलंपिक के लिए प्रवेश हासिल किया।
अदिति का नाम पहली सूची में आ गया है जबकि भारत की ही दीक्षा डागर को भी ओलंपिक टिकट मिलने की उम्मीदें हैं। खिलाड़ियों के नाम वापिस लेने पर उन्हें पांचवीं रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर प्रवेश मिल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो पहली बार भारत की ओर से तीन गोल्फर ओलिंपिक में भाग लेंगे। ओलंपिक में जगह मिलने से अदिति ने ट्वीट किया ,‘मुझे अभी भी लगता है कि रियो ओलिंपिक कल की ही बात थी। भारत के लिये खेलना सम्मान की बात है। मुझे यह मौका एक बार फिर मिला है।’ अदिति पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा खेल दिखा रही हैं। वहीं इससे पहले लाहिड़ी भी लगातार अपने दूसरे ओलंपिक में खेलेंगे। पिछले सप्ताह जारी की गई रैंकिंग में वह सर्वश्रेष्ठ पायदान पर थे। उन्होंने अंतिम 60वां ओलिंपिक कोटा हासिल किया था।