डीजीपी अवस्थी हुए रिटायर, एडीजी प्रशांत कुमार फिलहाल देखेंगे काम

 

लखनऊ, यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। आज डीजीपी ने अपना चार्ज एडीजी को सौंप दिया। नए डीजीपी की घोषणा होने तक एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार डीजीपी का चार्ज संभाले रहेंगे। हालांकि यूपी का नया डीजीपी कौन होगा इसको लेकर कई वरिष्ठ आईपीएस के नाम लिस्ट में दौड़ रहे हैं। सबसे आगे मुकुल राय का नाम सामने चल रहा है।

विदित हो कि डीजीपी के लिए तीन नामों का पैनल संघ लोकसेवा आयोग ने मंगलवार की शाम प्रदेश सरकार को भेज दिया। मुख्य सचिव आरके तिवारी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की मौजूदगी में हुई बैठक में तीन नाम तय किए गए थे। इसमें मुख्य रूप से केंद्र में तैनात नासिर कमाल, बीएसएफ के एडीजी मुकुल गोयल और ईओडब्ल्यू के डीजी आरपी सिंह का नाम है। जिसके बाद दिल्ली में मंगलवार की शाम हुई बैठक में यूपीएससी के सदस्य कमल सोनी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय से बार्डर मैनेजमेंट के सचिव अजय कुमार के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बल के डीजी मौजूद रहे। बैठक में वर्ष 1986 बैच के नासिर कमाल, 1987 बैच के मुकुल गोयल और उन्हीं के बैच के आरपी सिंह के नामों पर सहमति बनी। प्रदेश सरकार ने करीब दो दर्जन नामों की सूची प्रदेश सरकार के अधिकारियों को भेजी थी। सरकार और शासन के सूत्रों के मुताबिक डीजीपी के लिए तय नामों में से मुकुल गोयल को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *