मुंबई, टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। श्वेता अपने पर्सनल लाइफ को लेकर तो उनकी लाडली बेटी पलक अपने ग्लैमरस फोटो से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं। अपनी बेटी की खूबसूरती को लेकर श्वेता अक्सर तारीफ करती रहती हैं। हाल ही में श्वेता तिवारी ने पलक की बीटीएस वीडियो अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। वीडियो में पलक टाइगर प्रिंट के ड्रेस में काफी खूबसूरत दिख रही हैं। ये वीडियो पलक के किसी फोटोशूट का मालूम पड़ता है। इसे शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, ‘दीवा बनाई नहीं जाती, पैदा होती हैं!’ पलक ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है।
हाल ही में पलक ने अपने फोटोशूट की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है। तस्वीरों में वो अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही है। कुछ ही देर में उनकी तस्वीरों को लाखो व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस पर कमेंट्स कर यूजर पलक की तारीक करते नहीं थक रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी जल्द ही डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी फिल्म ‘रोजी- द सैफ्रॉन चैप्टर’ इसी महीने रिलीज होगी। इस फिल्म को विशाल मिश्रा ने निर्देशित किया है, जबकि विवेक ओबेरॉय, प्रेरणा वी अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है।