मुम्बई, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि कोरोना महामारी संक्रमण के खतरे को देखते हुए भारत में होने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले आईसीसी ने बीसीसीआई को टी20 विश्वकप के आयोजन को लेकर जून के अंत तक फैसला करने को कहा था। उसी के बाद गांगुली का ये बयान आया है। इससे पहले बोर्ड सचिव जय शाह ने भी कहा था कि वर्तमान हालातों को देखते हुए देश में आयोजन की संभावनाएं नहीं है। वहीं अब बीसीसीआई प्रमुख के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट हो गयी है। गांगुली ने कहा है कि टी20 विश्व कप भारत में नहीं बल्कि यूएई में होगा। इसका कारण यह है कि मेजबान देश होने के कारण भारत के पास मैच स्थल बदलने का अधिकार है।
उन्होंने कहा टी विश्व कप को लेकर आईसीसी समय सीमा का आज अंतिम दिन था। इसलिए हमें अपने फैसले के बारे में आईसीसी को जानकारी देनी थी। इसी को लेकर आज बीसीसीआई पदाधिकारियों के बीच एक कॉन्फ्रेंस हुई थी। हम मिले और कोरोना की स्थिति को देखा। अभी कोई नहीं बता सकता कि 2-3 महीने बाद क्या होने वाला है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमने फैसला लिया कि बीसीसीआई आईसीसी को इसे यूएई में स्थानांतरित करने की सूचना देगा क्योंकि भारत के बाद यह आदर्श स्थल है। हम इस टूर्नामेंट की भारत में मेजबानी करना चाहते थे और यही हमारी पहली प्राथमिकता थी लेकिन हालातों को देखते हुए हमें बदलना पड़ा है।
वहीं बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि टूर्नामेंट की तारीख वहीं होंगी जो पहले तय की गई थी। आईपीएल के तत्काल बाद टी20 विश्व कप शुरु हो जाएगा। क्वालीफायर ओमान में हो सकते हैं और बाकी मैच तीन मैदानों दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे।