साउथम्पटन, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब जीतने के अहसास को बेहद खास बताते हुए कहा है कि इसका श्रेय पूरी टीम के एक इकाई के तौर पर खेलने को जाता है। विलियमसन ने भारत पर मिली जीत को सर्वोपरि कहा पर इसे क्रिकेट में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी उपलब्धि कहने से वह बचे।
उन्होंने कहा कि मैं कुछ समय से ही न्यूजीलैंड क्रिकेट का हिस्सा हूं। यह खास अहसास है। पहली बार हमने विश्व खिताब जीता है। पिछले दो साल में हमारे 22 खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और इस मैच को खेलने वाली टीम ने अहम भूमिका निभाई है। हमारे पास हमेशा स्टार खिलाड़ी नहीं होते पर हमने एक ईकाई के रूप में प्रतिस्पर्धी खेल का प्रदर्शन किया। यह सर्वोच्च शिखर है जबकि भारत जैसी शक्तिशाली टीम हमारे सामने थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2019 भी जीत का बड़ा मौका था और मैच भी शानदार था पर परिणाम अपने पक्ष में रहने से अलग ही अनुभव होता है। वहीं जेंटलमैंस टीम कहे जाने पर उन्होंने कहा कि लोग इस पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं या हमें यह कहकर बुला सकते हैं, पर हमारे लिए एक ईकाई के रूप में अच्छा क्रिकेट खेलने से बढकर कुछ नहीं हैं।