लखनऊ,भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष मंगलवार को कैबिनेट मंत्रियों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों और पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के साथ हुई बैठक में साफ संकेत दे गए कि मिशन- 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही भाजपा का चेहरा होंगे। ‘सबका साथ-सबका विकास’ ही पार्टी की नीति रहेगी और इसी मंत्र के सहारे पार्टी चुनाव में उतरेगी। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने जिस तरह योगी सरकार की तारीफ की और बैठक में सरकार और उसकी विकास योजनाओं को आम लोगों तक ले जाने के लिए भी कहा, इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी योगी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी। बीएल संतोष ने मंत्रियों का आह्वान किया कि सब कुछ सरकार करेगी तो कैसे होगा..? आप लोग भी सक्रिय होकर चुनाव में जुटें और सरकार के काम को जनता के बीच ले जाया जाए। बैठक का लब्बोलुआब यह रहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज को लेकर ही पार्टी चुनाव में उतरेगी।
उन्होंने मंत्रियों का आह्वान किया कि चुनाव से पहले कामकाज का पूरा ब्योरा तैयार करें। उन्होंने लोकसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि जब हम चुनाव में उतरते थे तो कहते थे कि मोदी ने इतना काम किया है कि कोई दिक्कत नहीं होगी। कुछ वैसा ही यूपी में हुआ है। हम कानून-व्यवस्था की बात करते थे, कानून व्यवस्था दुरुस्त है। विकास हुआ है और भ्रष्टाचार कम किया है। बस मंत्रियों को लोगों के बीच इसे सटीक तरीके से ले जाना है।
बीएल संतोष ने मंत्रियों का आह्वान किया कि सब कुछ सरकार करेगी तो कैसे होगा..? आप लोग भी सक्रिय होकर चुनाव में जुटें और सरकार के काम को जनता के बीच ले जाया जाए। बैठक का लब्बोलुआब यह रहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज को लेकर ही पार्टी चुनाव में उतरेगी। उन्होंने मंत्रियों का आह्वान किया कि चुनाव से पहले कामकाज का पूरा ब्योरा तैयार करें। उन्होंने लोकसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि जब हम चुनाव में उतरते थे तो कहते थे कि मोदी ने इतना काम किया है कि कोई दिक्कत नहीं होगी। कुछ वैसा ही यूपी में हुआ है। हम कानून-व्यवस्था की बात करते थे, कानून व्यवस्था दुरुस्त है। विकास हुआ है और भ्रष्टाचार कम किया गया है। बस मंत्रियों को लोगों के बीच इसे सटीक तरीके से ले जाना है।