भोपाल, प्रदेश में एक ओर जहां सब कुछ अनलॉक हो चुका है और सरकार बड़े कार्यक्रमों को छूट देने की तैयारी कर रही है। इस बीच कोरोना वायरस की तीसरी लहर से पहले कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट मुसीबत बनता दिख रहा है। भोपाल में 65 साल की एक महिला में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिलने के बाद अब शिवपुरी में भी इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। शिवपुरी में जीनोम सिक्वेंसिंग सैम्पल से खुलासा हुआ है कि यहां 4 मरीजों की मौत कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से हुई है। खास बात ये है कि जिन चार लोगों की मौत डेल्टा प्लस वैरिएंट से हुई उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं। आपको बता दें कि डेल्टा प्लस वेरिएंट कोरोना के अब तक के वेरिएंट में सबसे खतरनाक वेरिएंट माना जाता है। भोपाल में 16 जून को एक महिला में ये वेरिएंट मिल चुका है।
हालांकि, राहत की बात ये है कि शिवपुरी में जिन 4 मरीजों की डेल्टा प्लस वेरिएंट से मौत हुई उनकी कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री में आए बाकी किसी व्यक्ति में कोरोना नहीं पाया गया है और वो लोग स्वस्थ हैं। भोपाल में भी जिस महिला में ये वेरिएंट पाया गया था उसकी कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री के 25 लोगों में भी ऐसे कोई लक्षण नहीं पाए गए। लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।
वैक्सीन से होगा बचाव
कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ फिलहाल लोगों को सावधान रहने की ही सलाह दे रहे हैं। लोगों से ये कहा गया है कि तीसरी लहर से पहले सभी वैक्सीन जरूर करवा लें। एमपी सरकार 21 जून को इसके लिए महाअभियान भी चला रही है। इन दिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है।