ग्वालियर,मध्य प्रदेश में शहरों के नाम बदलने की सियासत शुरू हो गई है। अब ग्वालियर का नाम बदलने की मांग भी उठाई जाने लगी है। यह मांग वैसे तो कांग्रेस नेता ने उठाई है, लेकिन इसका समर्थन गुना से भाजपा सांसद केपी यादव ने भी किया है। भाजपा सांसद केपी यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृहनगर का नाम बदलने की मांग का समर्थन करने के साथ ही बिना नाम लिए उन पर निशाना भी साधा।
पिछले लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले केपी यादव ने कहा कि ग्वालियर का नाम रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर हो तो इससे अमर शहीदों को सम्मान मिलेगा। बलिदान दिवस पर वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर श्रद्धांजलि देने आए केपी यादव ने कहा कि यहां हर राष्ट्रभक्त को आना चाहिए।
2019 के लोकसभा चुनाव में केपी यादव ने सिंधिया के मजबूत गढ़ गुना-शिवपुरी में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके करीब एक साल बाद सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन केपी यादव से उनकी दूरियां किसी से छुपी नहीं हैं।
बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा के बाद केपी यादव ने कहा लक्ष्मीबाई की समाधि पर माथा टेकने हर राष्ट्र भक्त को आना चाहिए। उन्होंने सिंधिया का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा उन्हीं पर साधा गया था। जब उनसे पूछा गया कि सिंधिया को भी आना चाहिए, तो राजनीतिक मुद्दों पर नहीं बोलने का बहाना बना कर वह टाल गए।