उज्जैन, प्राचीन नीलगंगा सरोवर में स्थित मां नीलगंगा की प्रतिमा की गंगा दशहरे के अवसर पर मां शिप्रा की तर्ज पर महा आरती होगी। वहीं सुबह 7 बजे संतों का स्नान होगा। गंगा दशहरे के अवसर के चलते घाट को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है।
गंगा दशहरे के अवसर पर रविवार को नीलगंगा प्राचीन सरोवर में सुबह अखाड़ों के संतों का स्नान होगा। स्नान के बाद मां नीलगंगा का पंचामृत अभिषेक करने के बाद शाम को 7 बजे मां नीलगंगा की शिप्रा की तर्ज पर महा आरती का आयोजन किया जा रहा है। इसके चलते श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा द्वारा घाट को आकर्षक विद्युत साज-सज्जा से सजाया गया है। अखाड़े के थानापति महंत देव गिरी महाराज ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजन संक्षिप्त रूप से किया जा रहा है शाम को आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित की जाएगी।