इंदौर, मानसून का इंदौर में आगमन हो गया है। आज से अगले तीन चार दिन बारिश होने के आसार हैं। पश्चिम से आ रही पछुआ हवा दक्षिणी पश्चिमी हो गई। नमी बढ़ने से गर्मी और उमस से अब राहत मिल जाएगी।
दक्षिण पश्चिम से गुजरात, राजस्थान, तक चक्रवात बना है। बिहार से उत्तर प्रदेश तक लाइन बनी है। अरब सागर मुंबई और गुजरात से नमी आ रही है जिससे मालवा में कहीं कहीं तेज तो कहीं भारी बारिश होगी। कल मध्यप्रदेश के 23 शहरों में बारीश हुई।
इंदौर शहर के पूर्वी हिस्से में हमेशा की तरह तेज बारिश हुई तो पश्चिम इंदौर में कम। पश्चिम इंदौर में 40.2 मिलीमीटर दो इंच से कुछ कम बारीश दर्ज की गई। पूर्वी इंदौर में 4 इंच से ज्यादा बारीश दर्ज की गई है।