विजयवर्गीय बोले शिवराज आज तो हमारे नेता हैं,वे अच्छा काम कर रहे

ग्वालियर, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने आये भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजगवर्गीय ने बंगाल में भाजपा की हार पर पूछे गए सवाल पर पार्टी के प्रदर्शन को अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन बताते हुए कहा कि बंगाल हमारे लिए बंजर जमीन थी। जहां हमारी 3 सीट थीं वहां 77 सीट जीतना हार नहीं जीत होती है। 25% बढ़त ली है। अभी तक के इतिहास में किसी प्रदेश में कोई पार्टी ने इतनी तेजी से बढ़त नहीं ली। इसके लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा का अहम योगदान रहा। विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में चुनाव के नतीजे आने के बाद अब तक 45 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। जिन पोलिंग बूथ पर भाजपा जीती है वहां चुन-चुन कर हमारे लोगों पर हमला हो रहा है। बांग्लादेशी घुसकर हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार कर रहे हैं। महिला मुख्यमंत्री होने के बाद यह सब हो रहा है। बंगाल में कानून व्यवस्था बहुत खराब है। वहां राष्ट्रपति शासन जैसे हालात हैं। यही हालात रहे तो राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कि शिवराज सिंह चौहान आज तो हमारे नेता हैं। वे अच्छा काम कर रहे हैं। 2023, 2024 तक रहेंगे, यह काल्पनिक प्रश्न है। कोई ज्योतिषाचार्य नहीं हूं, जो बता दूं। उनसे जब पूछा गया कि क्या आप चाहते हैं कि वे रहें? इस पर वह बोले – मैं क्या चाहता हूं, बिल्कुल चाहता हूं। पार्टी चाहेगी।
राम मंदिर जमीन मामले में चल रहे विवाद पर भाजपा नेता विजयवर्गीय ने कहा है कि कांग्रेस ब्रांड के साधु-संत इस मुद्दे को उठा रहे हैं कि जमीन खरीदी में घोटाला हुआ है, जबकि जमीन बेचने वाला मुस्लिम है, रामजन्म भूमि के कारण जो लाभ भाजपा को मिल रहा है उससे राजनैतिक दल परेशान हैं, इसलिए कांग्रेस और अन्य दल के लोग सवाल उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *