मुंबई,मुम्बई शेयर बाजार में गुरुवार को भी गिरावट रही। इससे पहले बुधवार को भी बाजार नीचे आया था। दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही दिग्गज कंपनियों एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट से बाजार नीचे आया है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 178.65 अंक करीब 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 52,323.33 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 76.15 अंक तकरीबन 0.48 फीसदी गिरकर 15,691.40 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तीन फीसदी गिरावट इंडसइंड बैंक में रही। इसके अलावा डा. रेड्डीज, एनटीपीसी, मारुति, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल और एचडीएफसी के शेयर भी गिरे हैं। वहीं दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, एशियन पेंट्स और इन्फोसिस समेत अन्य कंपनियों के शेयर लाभ में रहे। जानकारों के अनुसार विकसित देशों की तुलना में उभरते बाजारों में आर्थिक पुनरूद्धार की दर धीमी होने से निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। इससे बाजार नीचे आया है।