साउथैम्पटन, यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में तेज गेंदबाजों के बीच जबरदस्त मुकाबला हो सकता क्योंकि मैच में बारिश की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को जबरदस्त उछल मिलेगा जिसका दोनो ही टीमों के तेज गेंदबाज लाभ उठाना चाहेंगे। इसी को देखते हुए भारतीय टीम ने अपने 15 सदस्यीय टीम में 5 तेज गेंदबाजों को मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया है। वहीं न्यूजीलैंड टीम ने अपने दल में 4 गेंदबाजों को मौका दिया है जिनमें ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, नील वेगनर और काइल जेमीसन शामिल हैं। यदि मैच से पहले और मैच के दौरान बारिश होती है तो इस दौरान कीवी टीम के तेज गेंदबाज अपनी गति से भारतीय बल्लेबाजों पर हावी होने का प्रयास करेंगे। दूसरी ओर यदि पिच यदि सूखी रहती है तो इस पर भारतीय स्पिनर्स कीवियों को नचा सकते हैं। भारत के पास आर अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी स्पिनर हैं जिनकी फिरकी को खेलना कीवी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। न्यूजीलैंड की टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल चुकी है। ऐसे में उसके गेंदबाज लय में आ गये हैं जिसका उसके अतिरिक्त लाभ मिल सकता है।