जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. पानगड़िया नहीं रहे

जयपुर, देश-विदेश के जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट और पद्मश्री सम्मानित सम्मानित डॉ.अशोक पानगड़िया का 11 जून की दोपहर राजस्थान की राजधानी जयपुर के आरयूएचएस हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे।
डॉ. पानगड़िया को करीब एक महीने पहले कोविड हुआ था और उसके बाद उनको आरयूएचएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के बाद वे कोविड नेगेटिव हो गए, लेकिन कोविड की वजह से उन्हें अन्य परेशानियां हुईं और उसके बाद उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। किडनी और लंग्स इंफेक्शन के चलते वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे और डॉक्टर्स लगातार उन पर नजर रखे हुए थे।
मशहूर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ.अशोक पानगड़िया को 1992 में राजस्थान सरकार की ओर से मेरिट अवॉर्ड मिला था। वे एसएमएस में न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष रहे और 2006 से 2010 तक प्रिंसीपल रहे। साल 2002 में उन्हें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने डॉ. बीसी रॉय अवॉर्ड दिया।
साल 2014 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया। उनके 90 से ज्यादा पेपर जर्नल में छप चुके हैं। उनकी मेडिकल और सोशल सहभागिता के चलते उन्हें यूनेस्को अवॉर्ड भी मिल चुका है। उन्हें कई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *