BCCI को सहयोग के वादे के साथ यूएई क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल मैचों के आयोजन की अनुमति दी

मुम्बई, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बचे हुए मैचों का यूएई में आयोजन करने की अनुमति अमीरात क्रिकेट बोर्ड से मिल गयी है। कोरोना महामारी के कारण् आईपीएल का पिछला सत्र भी यूएई में ही हुआ था। आईपीएल के बचे हुए मैचों का यह टूर्नामेंट 18 या 19 सितंबर को शुरू हो सकता है और इसमें 25 दिन की विंडो के अंदर 8 डबल हेडर मैच हो सकते हैं। डबल हैडर का मतलब है एक दिन में दो मैच होना जबकि फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीसीसीआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने टूर्नामेंट के आयोजन की अनुमति के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शेख नाहयान से मुलाकात की थी। बीसीसीआई प्रतिनिधिमंडल में सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, अरुण धूमल और आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल शामिल थे। इसी मुलाकात में अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को आईपीएल आयोजन में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया और यूएई में टूर्नामेंट कराने की अनुमति भी दे दी। इससे पहले, बीसीसीआई की 29 मई को हुई विषेष आम बैठक में आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच यूएई में कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।
अब बीसीसीआई की टीम अगले तीन-चार दिन में सभी मैच स्थलों का निरीक्षण करेगी जिससे इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी जरूरी चीजों का इंतजाम अभी से ही किया जा सके। इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी उपस्थित रहेंगे। आईपीएल मैचों के लिए प्रशंसकों को भी अनुमति मिल सकती है। यूएई में आईपीएल के बचे हुए 31 मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *