मुंबई, महाराष्ट्र सरकार ने भी कोरोना की वजह से 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है. केंद्र सरकार द्वार लिए गए फैसले और मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक हुई, जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर छात्रों के स्वास्थ्य का मुद्दा केंद्र के सामने उठाया था. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने सीबीएसई की परीक्षा रद्द कर दी. मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी थी. स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ये भी कहा था कि कक्षा 10 के स्टूडेंट्स का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया जाएगा. जल्द ही सरकार 12वीं के छात्रों के असेसमेंट की तैयारी करेगी.