नई दिल्ली, भारतीय बाजारों में शुक्रवार को सोने की वायदा कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.25 फीसदी गिरकर 48460 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी वायदा 0.37 फीसदी गिरकर 71453 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना और चांदी में 0.4 फीसदी की गिरावट आई थी। मार्च में भारत में सोने की कीमतें लगभग 44,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गई थीं। कीमतों में हालिया सुधार के बावजूद, सोने की दरें पिछले साल के उच्चतम 56200 रुपए से काफी नीचे हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, हालिया गिरावट के बावजूद, इस महीने सोना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली वस्तुओं में से एक रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 1,896 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रहा था। इस हफ्ते यह चार माह से ज्यादा के उच्च स्तर पर पहुंचा था। यह 1,912.50 डॉलर पर पहुंचा था, जो आठ जनवरी के बाद का उच्च स्तर है। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 27.84 डॉलर प्रति औंस पर थी और प्लैटिनम 0.1 फीसदी बढ़कर 1,180.81 डॉलर पर था।