सामाजिक जिम्मेदारी का अहसास करवाने के लिए सीबीएसई द्वारा यंग वारियर कैंपेन की शुरुआत

भोपाल, विद्यार्थियों के मन में संवेदनाएं जगाने, उन्हें सामाजिक जिम्मेदारी का अहसास करवाने के लिए सीबीएसई द्वारा यंग वारियर कैंपेन की शुरुआत की जा रही है। इसके लिए सीबीएसई द्वारा सभी स्कूलों को निर्देश भेज दिए गए हैं। निर्देश के अनुसार शहर के स्कूलों में भी तैयारियां शुरू हो गईं हैं।
जानकारी के अनुसार कोरोना से लड़ाई में सीबीएसई ने पचास लाख यंग वॉरियर तैयार करने का लक्ष्य बनाया है। इसके लिए यंग वॉरियर कैंपेन की शुरुआत की गई है। जिसमें सीबीएसई स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे और शिक्षक हिस्सा ले सकेंगे। इस कैंपेन का उद्देश्य 50 लाख युवाओं को साथ लाकर कोरोना संकट के खिलाफ लडऩे के लिए तैयार करना है। साथ ही बोर्ड का मकसद युवाओं को वैश्विक महामारी के दौरान नेतृत्व की भूमिका निभाने के योग्य बनाना है।
लोगों को करेंगे जागरूक
इस अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों को कोरोना के लक्षणों से लेकर होम आइसोलेशन और पोस्ट कोविड देखभाल के प्रति जागरूक किया जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, युवा मामले और खेल मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, यूनिसेफ और 950 से अधिक भागीदारों के एक संघ के साथ मिलकर यंग वॉरियर अभियान शुरू किया जा रहा है। यह कैंपेन कोविड-19 के खिलाफ कार्रवाई का नेतृत्व करने और 50 लाख युवाओं को इसमें शामिल करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है।
यूनिसेफ से मिलेगा सराहना प्रमाणपत्र
सीबीएसई ने यह साफ किया है कि 10 से 30 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी विद्यार्थी या शिक्षक इस अभियान में शामिल हो सकता है। इसके लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। इस कैंपेन से जुडऩे वालों को यूनिसेफ से सराहना प्रमाणपत्र भी मिलेगा। जहां तक शहर के स्कूलों की बात है तो स्कूल अनलाक होने का इंतजार कर रहे हैं। ताकि गतिविधि को और बेहतर तरीके से संचालित किया जा सके। इसके साथ आनलाइन भी गतिविधि करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *