नई दिल्ली, पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान अपनी पत्नी सफा बेग की तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के निशाने पर हैं। इरफान पठान के बेटे इमरान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की हुई, जिसमें इरफान पठान अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिख रहे हैं। इस दौरान उनकी पत्नी सफा के चहरे को रंग से ब्लर किया गया है।
बेटे के अकाउंट पर शेयर तस्वीर में सफा के चेहरे को ब्लर टूल की मदद से रंग से रंगा गया था। इसके बाद कुछ लोगों ने उस पर कॉमेंट करना शुरू किया। इसके बाद इरफान पठान ने उस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, यह तस्वीर मेरी क्वीन (वाइफ) ने मेरे बेटे के अकाउंट से पोस्ट की है। तस्वीर को लेकर हमें काफी नफरत मिल रही है। मुझे इस तस्वीर को यहां भी पोस्ट करने दो। मेरी पत्नी ने अपनी पसंद से इस तस्वीर में अपने चेहरे को धुंधला किया है और हां, मैं उसका मालिक नहीं, उसका साथी हूं।’ हालांकि, इस पोस्ट पर कुछ लोग इरफान के समर्थन में भी आए और उन्होंने इस तस्वीर को क्यूट बताया है।
पत्नी सफा की तस्वीर को लेकर इस लिए इरफान पठान हुए ट्रोल
