क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हेनरी निकोल्स ने शादी कर ली है। निकोल्स ने अपने प्रशंसकों को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके अपनी शादी के बारे में बताया है। हेनरी ने अपनी गर्लफ्रेंड लूसी से शादी की है। इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि मिस्टर एंड मिसेज निकोल्स। 29 साल के हेनरी ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। निकोल्स 18 से 22 जून तक इंग्लैंड में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल हैं। उन्होंने 37 टेस्ट, 52 वनडे और 5 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए 2 हजार 152 टेस्ट रन, 1409 वनडे रन और 19 टी20 रन बनाये हैं।