झांसी-बांदा पहुंच मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना से संघर्ष की तैयारियों को परखा

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना को परास्त करने के लिए अब जिलों के दौरे पर निकल पड़े हैं। वह बकायदा प्रतिदिन दो से तीन जिलों में जाकर मौके पर तैयारियों और रोगियों को मिल रही सुविधाओं की जमीनी सच्चाई परख रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी रविवार सुबह बुंदेलखण्ड में कोरोना मरीजों के इलाज और तीसरी लहर की तैयारी का जायजा लेने झांसी पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी पूर्वान्ह 11 बजे झांसी के पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरे। यहां से वह सीधे कलेक्ट्रेट में बनाए गये इंटीग्रेटेड कोविड-19 कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पहुंचे। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोरोना की स्थिति और सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान जिला प्रशासन से सवालों की बरसात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गंभीर मरीजो को लेकर कोई लापरवाही न बरती जाए। झांसी मंडल के जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेने के बाद मंडल भर के प्रशासनिक, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कालेज के अफसरों के साथ चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *