नई दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि जीनोम सिक्वेसिंग के दौरान छत्तीसगढ़ के 20 फीसदी सैंपल्स में B.1.617 (डबल म्यूटेंट) मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि मार्च से छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट रहा है, जबकि मई से सबसे ज्यादा मौतें भी हुई हैं। नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करते हुए हर्षवर्धन ने कहा, ”जीनोम सिक्वेंसिंग में 20 फीसदी सैंपल में B.1.617 म्यूटेंट पाया गया है।” उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस 35 हजार हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 9.5 फीसदी की है। उन्होंने अचानक से कोरोना मामलों में हुई वृद्धि के पीछे स्थानीय चुनाव, शादी समारोह, धार्मिक कार्यक्रम आदि को जिम्मेदार ठहराया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ”हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 35 हजार एक्टिव केस हैं। पॉजिटिविटी रेट 9.57 फीसदी की है। पिछले हफ्ते से कांगड़ा, मंडी, सोलन, शिमला और हमीरपुर में मामलों में बढ़ोतरी हुई है।” वहीं, हर्षवर्धन ने गोवा को 22,000 सक्रिय मामलों और 1.59% की मृत्यु दर के साथ चिंता देने वाले राज्य के रूप में बताया। राज्य में म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस के भी चार मामले हैं और मरीजों का इलाज फिलहाल गोवा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने जोर देकर कहा कि देश भर में टीकाकरण के प्रयासों को तेज करने की जरूरत है और जो भी टीका उपलब्ध है उसे लोगों को देना होगा। उन्होंने कहा, ”मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हमें कोविड के टीकाकरण को बढ़ाने की जरूरत है। हमारे पास जो भी टीके उपलब्ध हैं, हमें उन्हें जल्द-से-जल्द देना होगा। आने वाले महीनों में, देश में उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।