विवाहस्थल से दूल्हा गायब हुआ तो दुल्हन ने एक बाराती से की शादी

कानपुर, कानपुर में दूल्हे के रहस्यमय तरीके से विवाह स्थल से गायब हो जाने के बाद दुल्हन ने एक बाराती से शादी कर ली। दरअसल, शादी समारोह में जयमाला की रस्म हो चुकी थी और दोनों परिवार विवाह के मुख्य समारोह की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान दूल्हा अचानक गायब हो गया। सूचना पर दोनों परिवारों ने दूल्हे की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। कुछ देर तलाश करने के बाद दुल्हन के परिवार के सदस्यों को पता चला कि दूल्हा जान-बूझकर मौके से भाग गया और इसका कारण उसे ही अच्छी तरह से पता था। इसके बाद दुल्हन के परिवार को परेशान देखकर, दूल्हे की तरफ के एक मेहमान ने सुझाव दिया कि शादी बारात में आए किसी दूसरे योग्य लड़के के साथ की जानी चाहिए। दुल्हन के परिवार ने बारात में आए लड़कों में से एक को चुना और संबंधित परिवारों ने परामर्श के बाद गठबंधन की रस्म पूरी करने पर सहमति जताई। शादी उसी समारोह स्थल पर संपन्न हुई। बाद में, दुल्हन के परिवार ने भागे हुए दूल्हे और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
इस बारे में नरवाल थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर शेष नारायण पांडे ने कहा कि हमें दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्षों से शिकायत मिली है। दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं, भागे हुए दूल्हे के पिता धर्मपाल ने अपनी शिकायत में अपने लापता बेटे का पता लगाने के लिए पुलिस से मदद मांगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *