रोहतक,हरियाणा की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने जेल से बाहर आने के लिए पैरोल मांगी है। उसने अपनी बीमार मां से मिलने के लिए इमरजेंसी पैरोल मांगी है। उसने इस संबंध में जेल अधिकारियों के सामने कुछ दस्तावेज पेश किए हैं। वह बीमार मां नसीब कौर के मिलने के लिए 21 दिन की पैरोल चाहता है। पैरोल के लिए गुरमीत पहले भी कई बार प्रयास कर चुका है, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते जेल से बाहर जाने की मंशा पूरी नहीं हुई है।
सुनारिया जेल में सजायाफ्ता राम रहीम ने सोमवार को जेल प्रशासन को पैरोल के लिए अर्जी लगाई है। जेल प्रशासन ने पैरोल की प्रक्रिया के तहत पुलिस से एनओसी मांगी है, ताकि उसे पैरोल देने में कोई बाधा उत्पन्न न हो। गुरमीत को पैरोल लेने के लिए सिरसा और रोहतक पुलिस अधीक्षक जेला प्रशासन को एनओसी देंगे। अगर पुलिस ने उसे जेल से बाहर जाने में किसी प्रकार की कानून व्यवस्था को खतरा नहीं दिखा तो पैरोल मंजूर हो जाएगी। इसके उल्ट अगर उसके बाहर आने के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना दिखी तो पहले की भांति पैरोल की अर्जी खारिज हो जाएगी। राम रहीम इससे पहले परिवार में शादी, बीमार मां की देखभाल और खेती करने को लेकर पैरोल मांग चुका है। पिछले दिनों राम रहीम की जेल में तबीयत खराब हो गई थी। पीजीआई डॉक्टरों के बोर्ड ने उसके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए टेस्ट करवाने की सलाह दी थी। जेल प्रशासन ने चिकित्सकों की सलाह पर उसे पीजीआई भेजने का निर्णय लिया था। राम रहीम को पीजीआई में 23 घंटे रखा गया, इसके बाद टेस्ट की रिपोर्ट सामान्य आने पर वापस जेल भेज दिया गया था।