भोपाल,राजधानी की शाहपुरा पुलिस ने सोमवार रात को पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जॉच के बाद आगे की कार्यवाही करने की बात कह रही है। इस दौरान मृतका के बेटे ने कहा है, कि वह किसी प्रकार की कार्रवाई उमंग सिंघार के खिलाफ नहीं चाहते हैं। उसका यह भी कहना है कि पुलिस ने गलत केस दर्ज किया है, उन्होंने अपने बयानों में ऐसा कुछ नहीं कहा था, साथ ही उसने कहा कि वो शासन से मांग करते हैं, कि पुलिस को यह एफआइआर निरस्त करना चाहिए। वहीं आला अधिकारियों का कहना है, कि मामले में की जांच के दौरान सामने आये साक्ष्यों को आधार मानकर उन पर केस दर्ज किया गया है। ओर आगे की कार्रवाई भी जॉच के आधार पर ही होगी। पूर्व मंत्री की महिला मित्र द्वारा सुसाइड करने के मामले में एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि विधायक उमंग सिंघार पर 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होने आगे कहा कि विधायक की गिरफ्तारी को लेकर कहा जो भी कानूनी प्रक्रिया होगी उसे पूरा किया जाएगा। वहीं मृतक महिला के बेटे आर्यन द्वारा दिए गए ब्यान पर कहा कि मैंने उसका स्टेटमेंट अभी सुना नहीं है। वहीं पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के समर्थन मे कांग्रेस नेता खुलकर सामने आ गये है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से मुलाकात कर पूरे मामले की निष्पक्ष जॉच कराये जाने की मांग की है। कांग्रेसी नेताओ ने उमंग सिंघार को पूरे मामले में निर्दोष बताया है। कांग्रेस ने कहा सरकार के दबाव में कार्यवाही की गई है। डीजीपी से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मॉग की है कि सारे तथ्यों के आधार पर जांच की जाए। उनका कहना है कि मृतक का बेटा कह चुका हैं, कि उमंग सिंघार पर उनके परिवार को कोई सदेंह नहीं है, उसके बाद भी कार्रवाई की गई। विधायक जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी, पीसी शर्मा, प्रवीण पाठक, आरिफ मसूद प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे। गोरतलब है कि अंबाला निवासी 39 साल की सोनिया भारद्वाज के खुदकुशी मामले में उनके पास से मिले सुसाइड नोट व उनके बेटे आर्यन और मां कुंती देवी के ब्यानो को दर्ज किया गया था। नौकरों के भी बयान दर्ज किए गए। इन साक्ष्यों को आधार मानकर पुलिस ने सोमवार रात में पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज किया। इसके दूसरे दिन मंगलवार को मृतका सोनिया के बेटे आर्यन ने एफआईआर निरस्त करने की मांग उठाई है।