मुम्बई, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) नई आईपीएल टीमों के लिए टेंडर अभी जारी नहीं करेगा। कोरोना महामारी के कारण बीसीसीआई इस योजना को जुलाई तक के लिए रोक देना चाहता है। वहीं इससे पहले कहा जा रहा था कि बीसीसीआई 2 नई टीमों के टेंडर जारी करेगा जो आईपीएल 2022 या 2023 में टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने नई आईपीएल टीमों के लिए मई 2021 में टेंडर जारी करने की योजना बनायी थी पर कोरोना महामारी के कारण अब इसे जुलाई तक टालना पड़ा है। बोर्ड अभी निलंबित हुए आईपीएल के शेष मैचों के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श में लगा है। इसलिए नई टीमों पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। एक बोर्ड अधिकारी के अनुसार इस समय आईपीएल की नई टीमों के बारे में बात करने का समय सही नहीं है। अभी बोर्ड के सामने यह सवाल अहम है कि निलंबित आईपीएल का आयोजन किस प्रकार किया जाये। बोर्ड का मानना है कि पहले निलंबित सत्र पर आगे का रास्ता तय करना होगा और उसके बाद ही जुलाई में आईपीएल 2022 के लिए नई टीमों पर कोई निर्णय लिया जा सकता है।
नई आईपीएल टीमों के लिए टेंडर कब जारी होगा यह भी अभी तय नहीं है। इस अधिकारी ने कहा, हम इस स्तर पर कोई समयसीमा नहीं दे सकते। जैसा कि मैंने कहा, इस संबंध में फिलहाल बीसीसीआई में कोई चर्चा नहीं हो रही है। इससे पहले कहा गया था कि 10 टीमों का आईपीएल अगले साल से शुरू हो जाएगा और नई फ्रेंचाइजी की बोली प्रक्रिया को इस साल मई के महीने तक पूरा किया जा सकता है।