शोएब अख्तर ने जब उथप्पा से कहा तुम्हारे सिर पर मार सकता हूं गेंद

मुम्बई, टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने पाकिस्तान के पूर्व तेज शोएब अख्तर को लेकर एक अहम खुलासा किया है। उथप्पा ने कहा कि एक बार मैच के बाद अख्तर ने उनसे मजाकिया लहजे में कहा कि मैं तुम्हारे सिर पर गेंद मार सकता हूं। यह वाकया भारत और पाकिस्तान के बीच गुवाहटी के मैदान में हुए एक मैच का है। उथप्पा ने उस समय एकदिवसीय में दो गेंदों का नियम नहीं आया था और एक ही गेंद से 50 ओवर होते थे। मैच में हमें दूसरी गेंद मिलती थी पर वह 24 ओवर पुरानी होती थी। मैं और इरफान पठान बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं अख्तर गेंदबाजी कर रहे थे। हम जीत के करीब थे और 25 गेंदों पर 12 रन की जररूत थी। मुझे अच्छी तरह याद है कि शोएब ने एक तेज यॉर्कर मारी जिसकी स्पीड करीब 154 के करीब होगी। मैं उस गेंद को समझ नहीं पाया पर गेंद को मैंने संभाल लिया।
उथप्पा ने कहा कि मैंने अगली ही गेंद पर चौका लगा दिया और हम जीत के बेहद करीब पहुंच गए लेकिन मैं इस गेंद के बाद सोचने लगा कि मुझे शोएब की गेंद को आगे जाकर मारना होगा और मैंने चौका मारकर मैच जीता दिया। भारत ने वह मैच पाकिस्तान को हरा दिया। उस मैच के बाद मुझे याद है कि हम डिनर करने गए थे।
उथप्पा ने कहा कि जिस कमरे में हम गए थे वहां पर अख्तर पहले से ही थे। वे मेरे पास और उन्होंने मुझसे कहा कि रॉबिन तुमने मैच में अच्छी बल्लेबाजी की। तुमने मेरी गेंदों पर भी अच्छे शॉट खेले और मेरी पिटाई की। लेकिन मैं तुम्हें बता दूं कि अगर तुमने अगली बार ऐसा किया तो तुम्हें पता नहीं क्या होगा। अगर तुम अपने कदमों का इस्तेमाल करोगे तो मैं बीमर सीधा तुम्हारे सिर पर मार सकता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *