मुंबई, मैक्सिको की एंड्रिया मेज़ा ने सन 2020 का मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। एंड्रिया ने दुनियाभार की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया है। मिस इंडिया एडलाइन कैस्टेलिनो मिस यूनिवर्स ताज से कुछ कदम पीछे रह गईं। उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।
एडलाइन कैस्टेलिनो के न जीतने से भारतीय फैन काफी निराश हैं। उन्होंने टॉप 5 में जगह बनाई थी, जिससे भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद थी कि इस बार भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब जरूर मिलेगा, लेकिन एडलाइन कैस्टेलिनो थर्ड रनरअप रहीं। वहीं एंड्रिया मेज़ा ने दुनियाभर की 73 केंडिडेट्स को हराते हुए 69वें मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया।
फ्लोरिडा में सेमिनोल हार्ड रॉक होटल में आयोजित इस 69वें मिस यूनिवर्स समारोह में एंड्रिया मेज़ा को पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी ने विश्व सुंदरी का ताज पहनाया गया। प्रतियोगिता में चौथे नंबर पर मिस डोमिनिकन रिपब्लिक किम्बर्ली जिमेनेज रहीं, थर्ड रनरअप मिस इंडिया एडलाइन कैस्टेलिनो और सेकेंड रनरअप मिस पेरू जेनिक मैकेटा रहीं। अंतिम दो में मिस ब्राजील जूलिया गामा और मिस मैक्सिको एंड्रिया मेज़ा रहीं। जिसके बाद मिस मेज़ा को विजेता घोषित कर दिया गया।
इसके बाद मिस यूनिवर्स 2019 ने उन्हें शानदार तरीके से मिस यूनिवर्स 2020 का ताज पहनाया। मिस यूनिवर्स 2015 पिया अलोंजो वर्टज़बैक ने एंड्रिया को बधाई देते हुए लिखा बधाई हो एंड्रिया मेजा! हमारी नई मिस यूनिवर्स। मिस यूनिवर्स के रूप में आपकी अद्भुत यात्रा को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती। बधाई मेक्सिको। उल्लेखनीय है कि एंड्रिया तीसरी मैक्सिकन ब्यूटी हैं, जिन्होंने यह खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले ल्यूपिता जोन्स 1991 और शिमेना नवारेटे 2010 का मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर चुकी हैं।