नई दिल्ली, वैश्विक बाजारों में आए उछाल से सोमवार को भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की वायदा कीमत में तेजी आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.7 फीसदी ऊपर 48,003 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी वायदा 1.2 फीसदी बढ़कर 71,940 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले साल सोना 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंचा था। पिछले कारोबारी सत्र में सोना में 0.5 फीसदी और चांदी में 0.9 फीसदी का उछाल आया था। डॉलर इंडेक्स 90.370 पर सपाट कारोबार करने से पहले 90.293 पर गिर गया था, जिससे अन्य मुद्रा धारकों के लिए सोना कम महंगा हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 0.6 फीसदी बढ़कर 1,852.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जबकि चांदी 0.9 फीसदी बढ़कर 27.66 डॉलर प्रति औंस पर थी।