मुंबई,ऋतिक रोशन को अमिताभ बच्चन स्टारर ‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक में लीड रोल के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। क्योंकि वे ‘अग्निपथ’ के बाद अमिताभ बच्चन स्टारर किसी और हिंदी फिल्म का रीमेक नहीं करना चाहते थे। ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर राज एन सिप्पी ने एक बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि ऋतिक बाबू के किरदार के लिए सबसे अच्छी पसंद थे।” सिप्पी ने यह भी बताया कि जब उन्होंने फिल्म के राइट्स अष्टविनायक फिल्म्स को बेचे थे, तब संजय दत्त यह फिल्म करने वाले थे। लेकिन बाद में यह कंपनी किसी विवाद में फंस गई और उन्होंने राइट्स किसी और प्रोडक्शन हाउस को बेच दिए।