भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना काल में हर हाल में और हर कीमत पर लोगों की जिंदगी बचाना मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में मध्यप्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके सकारात्मक परिणाम भी आने लगे हैं, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रकरणों में तेजी से कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि मैं इस संकल्प के साथ शहडोल आया हूँ कि कोरोना का संक्रमण हम सबको मिलकर समाप्त करना है तथा जो संक्रमित हो गये हैं, उन कारोना मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलें, यह सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना को भगाने के लिए हम सबको मिलकर अंतिम प्रहार करना है और कोरोना को सदा के लिए भगाना है। इसके लिए हम सबको मिलकर कोरोना कर्फ्यू का पालन करना होगा, टीकाकरण में सहजता से भाग लेना होगा तथा कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों में कई भ्रांतियाँ फैली हुई हैं, लोगों की भ्रांतियों को दूर करने के लिए सतत अभियान चलायें। इस अभियान में जन-प्रतिनिधियो की भागीदारी भी सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि किसी परिवार के मुखिया की मौत कोरोना से हो जाती है, तो ऐसे परिवार को प्रदेश सरकार 5 हजार रूपये की पेंशन देगी तथा मुखिया की पत्नी अगर कोई रोजगार स्थापित करना चाहे, तो सरकार उसकी मदद करेगी, ऐसे परिवार के बच्चों का भरण-पोषण एवं शिक्षा का भार प्रदेश सरकार उठायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज शहडोल में कोरोना से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।