एक दिन में आये 3.62 लाख नए केस, कोरोना से हर तीसरी मौत भारत में हो रही

नई दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है। एक-दो दिन की कमी के बाद गुरुवार को एक बार फिर से देश में कोरोना वायरस के नए मामले 3.5 लाख की सीमा को पार कर गए हैं। भारत में एक बार फिर से 24 घंटे में कोरोना के मामले 3.62 लाख से अधिक आए हैं। इसी दौरान कोविड से 4126 लोगों की मौतें भी हुई हैं। हालांकि, कल की तुलना में आज मौत का आंकड़ा थोड़ा कम है। मगर नए केस में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में आज कोरोना वायरस के 362,406 नए केस मिले, जबकि इसी दौरान 4,126 लोगों की मौत हुई। देश में फिलहाल 3704099 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहीं 19382642 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। यहां ध्यान देने वाली बात है कि अभी भारत में जितने कोरोना केस और मौतें हो रही हैं, उसके सामने अमेरिका-ब्राजील जैसे देश काफी पीछे हैं। यानी भारत में अभी सबसे अधिक लोगों की मौतें हो रही हैं और नए केस भी मिल रहे हैं। देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं।
बुधवार को भारत में बीते चौबीस घंटों के भीतर मौतों और कोरोना की जांच का रिकॉर्ड टूट गया था। देश में बुधवार को सबसे ज्यादा 4205 मरीजों की मौत हुई जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। साथ ही, एक दिन में रिकॉर्ड 19,83,804 जांचें हुईं। भारत में कोरोना की दूसरी लहर इतना कहर बरपा रही है कि एक दिन के भीतर हुई मौतों का रिकॉर्ड मात्र पांच दिन में टूट गया। भारत में सात मई को 4194 मरीजों की मौत हुई थी जो एक दिन में सर्वाधिक मौत का रिकॉर्ड था। अब बुधवार को देश में एक दिन के भीतर 4205 मौतें हुईं जिससे मौत का पिछला रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया। भारत में गुरुवार को कुल मौतों का आंकड़ा भी एक नए रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा है। यह आंकड़ा करीब 2 लाख 58 हजार हो गया है। अमेरिका, ब्राजील के बाद भारत में सर्वाधिक मौतें हुई हैं। हालांकि, डेली मौतों के मामले में भारत ने इन देशों को भी पीछे छोड़ दिया है।
भारत में इस वक्त हर दिन सबसे ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं और सर्वाधिक मौतें हो रही हैं जो पूरी दुनिया में सर्वाधिक है। रॉयर्ट्स के कोरोना ट्रैकर के मुताबिक, पूरी दुनिया में हो रही हर तीसरी मौत भारत में हो रही है। भारत में हर दिन औसतन 3800 मौतें हो रही हैं जबकि पूरी दुनिया में हर दिन लगभग 12 हजार मौतें हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *