नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए टीम की घोषणा के साथ ही टीम के कप्तान विराट कोहली पर टीम को जीताने का दबाव भी होगा। जहां तक रिकार्ड की बात है,तब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में कोहली की कप्तानी में टीम ने 71 प्रतिशत मैच जीते हैं।
लिस्ट में पहले नम्बर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं, जिनका रिकार्ड 100 प्रतिशत है। लेकिन गौर करने वाली है,बात ये भी है कि उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में मात्र 2 ही मैचों में कप्तानी की है। वहीं भारतीय कप्तान कोहली दूसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 14 मैचों में कप्तानी की है और 71 प्रतिशत मैच अपने नाम किए हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ ही भारत को फाइनल खेलना है। विलियमसन ने कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में न्यूजीलैंड की तरफ से 9 मैचों में कप्तानी की है और उनका जीत का प्रतिशत 67 है।
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में कप्तान के रूप में सर्वोच्च जीत :
100 प्रतिशत बाबर आजम (2 मैच)
71 प्रतिशत विराट कोहली (14 मैच)
67 प्रतिशत केन विलियमसन (9 मैच)
67 प्रतिशत अजिंक्य रहाणे (3 मैच)
57 प्रतिशत टिम पेन (14 मैच)
55 प्रतिशत जो रूट (20 मैच)
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में एक पारी से अधिकांश जीत :
5:भारत
4:न्यूजीलैंड
2:ऑस्ट्रेलिया
1:इंग्लैंड
1:पाकिस्तान
1:दक्षिण अफ्रीका