नई दिल्ली, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में सलामी रोहित शर्मा के जोड़ीदार के तौर पर खेलने का अवसर मिल सकता है। धवन को अनुभवी होने के साथ ही इस बात का भी लाभ मिल सकता है कि रोहित के साथ उनका अच्छा तालमेल रहा है। भारतीय टीम में जहां चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन जैसे बल्लेबाज हैं। बल्लेबाजी क्रम के अनुसार रोहित फाइनल में खेलेंगे। वहीं तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा, चौथे नंबर पर विराट कोहली, पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे और छठे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलेंगे। टीम में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज हैं। स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं जबकि ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या में से किसी एक को जगह मिल सकती है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल फॉर्म में नहीं है, ऐसे में उन्हें जगह मिलना संभव नहीं है।
शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में केवल 19.80 की औसत से 119 रन बनाये हैं। उनका खराब प्रदर्शन आईपीएल 2021 में भी जारी रहा है। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडरर्स का यह सलामी बल्लेबाज सात मैचों में 18.85 की औसत से केवल 132 रन बनाने में सफल रहा है। ऐसे में उनकी जगह धवन और पृथ्वी शॉ में से किसी एक को मिल सकती है। धवन ने आईपीएल में आठ मैचों में 54.28 की औसत से 380 रन बनाये हैं। वहीं पृथ्वी ने आठ मैचों में 166.48 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने तीन-तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। धवन साल 2018 से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं। साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर ही खराब प्रदर्शन के बाद ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया था। भारतीय टीम अभी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले जबकि न्यूजीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर है। ऐसे में दोनो ही टीमों के बीच फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की संभावनाएं हैं। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम में केन विलियमसन, रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे मैच विजेता खिलाड़ी हैं।