मप्र में सीएम ने 17 मई तक किया लॉक डाउन का ऐलान

भोपाल, मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 15 मई तक बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में पहले से ही वीकेंड लॉकडाउन होने की वजह से लॉकडाउन 17 मई सुबह 6 बजे तक रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किल कोरोना अभियान पार्ट-2 को हो रही लेकर विजुअल कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करना होगा। गांव में संक्रमण नहीं रोका तो स्थिति हो जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने अपने वर्चुअल संबोधन में प्रदेश में कोरोना मरीजों का पॉजिटिविटी रेट घटने पर तसल्ली जाहिर की। साथ ही कहा अभी भी संकट टला नहीं है।
सीएम शिवराज ने अपने वच्र्युअल संबोधन में कहा प्रदेश में कोरोना मरीजों का पॉजिटिविटी रेट लगातार हमारा गिरता जा रहा है। स्वस्थ होने की दर बढ़ रही है। जो पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत तक पहुंच गया था वो अब घटकर 18 प्रतिशत तक आ गया है।
जनता को श्रेय
सीएम शिवराज ने हालात सुधार की ओर बढऩे पर कहा यह सब आपके सहयोग से हो रहा है। अभी लंबा सफर बाकी है। इसलिए 15 मई तक कोरोना कफ्र्यू रहेगा। अब गांव में भी संक्रमण फैल रहा है। जिन जिलों में पॉजिटिव केस की संख्या ज्यादा है और गांव का संक्रमण नहीं रोका तो स्थिति भयानक हो जाएगी। जरा भी ढिलाई कि तो बड़े संकट में फंस जाएंगे। शिवराज ने कहा गांव में जहां संक्रमण है अगर वहीं नहीं रोका तो कल भयानक स्थिति पैदा हो जाएगी।
ऐसी शादी करने का क्या औचित्य
शिवराज सिंह ने कहा कोरोना के इस भीषण संकट काल में शादी ब्याह करने का क्या औचित्य है। क्या ऐसी शादी ठीक है जो अपना और अपनों का जीवन संकट में डाल दे। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि 15 मई तक आपका सहयोग चाहिए। जो शादियां होंगी उसमें मैं भी वर्चुअल जुड़कर बधाई दे दूंगा।
गांव में संक्रमण की चिंता
उन्होंने कहा जिन गांव में पॉजिटिव केस हो, उन में मनरेगा की मजदूरी 15 मई तक बंद कर दी जाए। जहां पॉजिटिव केस नहीं है वहां मनरेगा चल सकती है। दूसरों को सुरक्षित करना है तो पॉजिटिव लोगों को अलग ही रहना पड़ेगा। दर्जनों अस्पताल कोविड का इलाज कर रहे हैं। कई जगह ज्यादा पैसा लेने की शिकायत आई है। जो लूटने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि इंसानों को लूटने वाला गिद्ध है हम उनको छोड़ेंगे नहीं। संकट के समय जो लूटने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें छोड़ेंगे नहीं। कोई गड़बड़ करेगा तो सरकार बैठी नहीं रह सकती।
गरीबों को नि:शुल्क इलाज
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कई अस्पतालों से सरकार का अनुबंध है। सरकार उन्हें पैसा देती है। मरीजों का पैसा नहीं लगता। आम आदमी के लिए नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था करूंगा। जो पैसा लगेगा सरकार अपने खजाने से भरेगी। कोरोना से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर हम काम करेंगे। गरीबों के लिए नि:शुल्क इलाज योजना कल से लागू होगी। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हम पैकेज देंगे। योजना को सेट होने में 2 -3 दिन लग सकता है। गरीबों का इलाज नि:शुल्क, सीटी स्कैन नि:शुल्क, एम्बुलेंस नि:शुल्क दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *