भोपाल, राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती एक 45 साल के कोरोना संक्रमित मरीज ने मंगलवार सुबह अस्पताल की पांचवीं मंजिल से मरीज द्वारा छलांग लगा कर आत्महत्या किये जाने की सनसनीखेज घटना प्रकाश मे आई है। हादसे मे मरीज की मौके पर ही मौत हो गई। अफसरो ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार कोरोना संक्रमितों का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सकता है, लेकिन इस मामले में मेडिकोलीगल की मदद ली जायेगी। शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला कि हाल ही में अपने साले की कोविड से मौत हो जाने के बाद मृतक काफी तनाव में रहने लगा था। हालांकि पुलिस मामले मे आगे की जांच कर रही है। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने बताया कि अवधपुरी स्थित कौशल्या नगर निवासी देवेंद्र मालवीय (45) को कोरोना संक्रमित होने के कारण चिरायु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे देवेंद्र ने अस्पताल की पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुची पुलिस ने शव बरामद कर हमीदिया अस्पताल पहुंचा दिया है। कोरोना संक्रमित होने के कारण पोस्टमार्टम की औपचारिकता के बाद उसका कोविड गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। अधिकारियो ने बताया कि भेल निवासी मृतक देवेंद्र ने बीएचएमएस का कोर्स किया था, लेकिन फिलहाल वो बेरोजगार चल रहा था। वहीं उसकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित है, जो घर में ही क्वारंटाइन है। वे अस्पताल मे 29 अप्रैल को भर्ती हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर भोपाल में रहने वाले देवेंद्र के रिश्तेदार मनोज राय ने पुलिस को बताया कि देवेंद्र ने सोमवार रात को उनसे फोन पर बात की थी। इसके अलावा सुबह पत्नी से भी फोन पर बात की थी। मनोज ने बताया कि हाल ही में देवेंद्र के साले की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। जिसके बाद वो काफी तनाव में आ गया था। मंगलवार सुबह अस्पताल की 5 मंजिल से जमीन पर गिरने के कारण उन्हें जानलेवा चोटें आई थीं। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि भोपाल में किसी कोरोना मरीज के अस्पताल से छलांग लगाने की यह पहली घटना है।