रांची, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सुप्रीमो गुरुजी शिबू सोरेन के पूर्व निजी सचिव मनोहर लाल पाल व उनके मझले पुत्र तुषार पाल का शनिवार को निधन हो गया। बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद मनोहर लाल पाल को बिष्टुपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। जमशेदपुर में शनिवार को कोरोना वायरस ने 38 लोगों की जान ले ली। इसके बाद बड़े व छोटे पुत्र अपने पिता का अंतिम संस्कार करने में व्यस्त हो गए। इसी बीच मझले पुत्र तुषार पाल की तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान उनका भी निधन हो गया। पिता की मौत के करीब दो घंटे बाद पुत्र तुषार पाल का निधन हो गया। थोड़े अंतराल में मनोहर लाल पाल की पत्नी हेमा पाल का भी निधन हो गया। हेमा टिनप्लेट अस्पताल में इलाजरत थीं। इस तरह कुछ घंटे के अंतराल पर पाल परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
तीनों कोरोना संक्रमित हो गए थे।पाल परिवार सोनारी में रहता है। सबसे ताज्जुब की बात है कि पाल परिवार में तीन-तीन मौत होने के बावजूद अभी तक झारखंड मुक्ति मोर्चा के बड़े नेताओं या कार्यकताओंर् को इसकी सूचना नहीं मिली है। सोनारी निवासी पाल परिवार तब सुर्खियों में आया था, जब वर्ष 2010 में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी।